News

तमन्ना संस्थान ए श्रेणी के इंस्टीट्यूट के रूप में सम्मानित
Date: 13th Sep 2023

एस.जी.पी.जी.आई. एम. एस. लखनऊ के एच. जी. खुराना हाल में आज दिनांक 12.9.2023 को प्रातः 11:00 बजे से आयोजित "निरामया गौरव" के शुभारंभ पर आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे माननीय उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री बृजेश पाठक जी द्वारा तमन्ना इंस्टीट्यूट आफ एलाइड हेल्थ साइंसेज प्रयागराज को "ए" श्रेणी के नर्सिंग संस्थान के रूप में प्रतिष्ठित होने एवं सर्वोच्च उत्कृष्टता का मानक स्थापित करने के क्रम में "सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेंस" प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान तमन्ना संस्थान के निदेशक डॉक्टर सुरेश द्विवेदी ने ग्रहण किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, माननीय राज्यमंत्री, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य, मातृ एवं शिशु कल्याण, उत्तर प्रदेश ने डॉक्टर द्विवेदी को बधाई देते हुए संस्थान के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी की अध्यक्ष एवं महानिदेशक - चिकित्सा शिक्षा, किंजल सिंह आईएएस व उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी के सचिव डॉक्टर आलोक कुमार ने तमन्ना संस्थान को अग्रणी संस्थान बताते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रकट की।
अपने आभार ज्ञापन में संस्थान के निदेशक डॉ सुरेश द्विवेदी ने कहा की तमन्ना संस्थान अपने मूल उद्देश्य "वी गिव द बेस्ट वी प्रोड्यूस द बेस्ट" पर दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने संस्थान की गौरवमयी परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्कृष्टता के इस प्रशस्ति पत्र का श्रेय वस्तुतः संस्थान के फैकल्टी मेंबर्स एवं स्टाफ को जाता है।